गुरुवार, सितंबर 18, 2008

ये हवाओं का रूख ही कुछ फिदा था
या मेरा नसीब
कि दामन खुशियों का मोहताज रहा
इस कदर मेहरबान था खुदा
और नसीब
कि फैसले मेरे हक़ में थे
और सबकी दुआयें भी
दुख था कि बस कुछ अपने छूट गए
लेकिन उससे कहीं अधिक खुशी थी
कि कोई पराया अपना बन गया
मद्धम चरागों ने भी
रोशनी से सराबोर कर दिया
चल पड़ा हूं
एक नए जोश के साथ
कि बस आपका साथ चाहिए

6 टिप्‍पणियां:

बेनामी ने कहा…

[b][i]ye jo mere bhai ne likha hai vo mujhe to behad pasand aaya hai..
ab aap ka kya khayall hai???
jo bho khayal hai kripya usse likh dijeye..
issse mere bhai ka hosala bade gaa..
aaur aap ko aur aachi aachi kaavitaeyn milengi..

प्रवीण त्रिवेदी ने कहा…

very nice keep it up !



आप सभी साथियों से आग्रह है की यदि आप अपने विचारों को शिक्षा विशेष करके माध्यमिक से लेकर उच्च शिक्षा
के सन्दर्भों में व्यक्त करना चाहते हैं , तो यह चिट्ठा इस स्थान की पूर्ति करने के लिए ही बनाया गया है/
आप अपना प्रोफाइल , मोबाइल नम्बर , ब्लॉगर प्रोफाइल लिंक , निवास का पता , इ-मेल पता और हो सके तो
ओरकुट प्रोफाइल लिंक इ-मेल कर दें/ आप की जानकारी को सार्वजानिक नहीं
किया जाएगा / सारी टिप्पणियां moderated हैं /

--
प्रवीण त्रिवेदी...प्राइमरी का मास्टर
http://primarykamaster.blogspot.com/
भारतीय शिक्षा - indian education-http://www.indianshiksha.blogspot.com/
भारतीय शिक्षा व्यवस्था का वैचारिक उत्थान मंच A Forum For Better Education System

प्रवीण त्रिवेदी ने कहा…

फतेहपुर ब्लॉग में लेखक के रूप
में जुड़ने का एक प्रस्ताव

मैं चाहता हूँ कि आप सभी जो
फतेहपुर से जुड़े हुए हैं ,
फतेहपुर - हमारा.
आपका और सबका
http://fatehpurcity.blogspot.com/ के लेखक या सूचना
संकलक के रूप में
शामिल हों/
कोई शर्त नहीं है सिवाय इसके की
आप महीने में कम से कम 1-2 पोस्ट
अवश्य डाल सके

यदि आप इक्षुक है तो अपनी मेल id
मुझे मेल कर दें या संदेश के
जवाब में
उल्लेख कर दें/

vikas_am ने कहा…

its a nice one from the heart.
keep it up dude.
i think thoda impact kam hai. any way it is one of best from you.

प्रदीप मानोरिया ने कहा…

सुंदर विचार स्वागत है हिन्दी ब्लॉग जगत में निरंतरता बनाए रखें मेरे ब्लॉग पर भी दस्तक दें

Barun Sakhajee Shrivastav ने कहा…

आशावाद से ओत्प्रोत यह काव्य मेरी समझ से सतत प्रगतिशील कविता का पर्याय है....साथ ही शायरी की शरीयत बन चुकी ग़िले श्क़वे की ग़ज़लें,नज़्में और भी तमाम ऐंसी चीज़े जिन्हे आप लोग कुछ कुछ कहते हैं से भी उवारने का प्रयास किया है। बहुत ख़ूबसूरत कहूंगा तो आप ध्यान नहीं देंगे इसलिए कहना चाहता हूँ.....अति सुंदरअति सुंदर अति सुंदर अति सुंदर अति सुंदर अति सुंदर